आडवाणी आज फुट-फुट कर रोए….

दिल्ली। सोशल मीडिया पर भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनकी आंखे नम है। वीडियो में वो सिनेमाघर में बैठे है और रोते दिख रहे है। ये वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है।


आपको बता दें कि कश्मीरी पंडितों के घाटी से निष्कासन पर बनी फिल्म ‘शिकारा’ को देखने आडवाणी स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे थे। कश्मीरी पंडितों के दर्द को देखकर आडवाणी अपने आंसू नहीं रोक पाए। डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा ने इस भावुक पल का विडियो ट्विटर पर शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।


 

विधु विनोद चोपड़ा फिल्म्स की ओर से ट्वीट में लिखा गया, ‘शिकारा के स्पेशल स्क्रीनिंग में एल.के. आडवाणी। हम आपके आशीर्वाद और तारफी के लिए आभारी हैं।’ विडियो में लिखा गया है कि आडवाणी शिकारा देखने के बाद अपने आंसूओं को नहीं रोक पाए। विडियो में चोपड़ा आडवाणी को संभालते दिख रहे हैं।