मुंबई। किंग खान शाहरूख खान के फैंस के लिए बड़ी खबर है। कहा जा रहा है कि मिस्टर इंडिया 2 में शाहरूख मोगैम्बो के किरदार में नजर आ सकते है। आपको बता दें कि डायरेक्टर अली अब्बास जफर की आने वाली फिल्म सीरीज ‘मिस्टर इंडिया 2’ (Mr India 2) को लेकर पहले ही बवाल मचा हुआ है।
इधर, बॉलीवुड हंगामा ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि हाल में शाहरुख खान और रणवीर सिंह ने मिस्टर इंडिया 2 के लिए लुक टेस्ट दिया। जिसमें शाहरूख ने मोगैम्बो के किरदार के लिए भारी-भरकम ड्रेस के साथ शूट किया। वहीं रणवीर सिंह ने फिल्म में अनिल कपूर वाले किरदार के लिए लुक टेस्ट दिया। हालांकि ये भी सच है कि फिल्म मिस्टर इंडिया 2 की कहानी और कास्टिंग को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।