हमे भीड़ इकट्ठा करने मे कोई दिलचस्पी नही है मगर भीमवादी समाज बनाने मे बहुत ही दिलचस्पी है जब तक भीमवादी समाज नही बनेगा तब तक भीमवादी दलित P.M बनाना टेढ़ी खीर है तथा जब तक भीमवादी दलित देश का P.M नहीं होगा तब तक वफादार मुसलमान को नवाबी मिलना भी टेढ़ी खीर है*
*नवाबी का मतलब है आज का M.P M L.A तथा C.M और DY. P.M होता है...हा हा हा*
*ये आप जैसे लोगों के समझ मे 101% आ चुका है मगर कुछ लोगो को अब भी यह कलाकार जाति पेशेवर जाति जैसा महान नया नाम बकवास ढोंगी फर्जी लग रहा है*
*आज आप कह रहे हो जल्दी पूरा देश बहुजन हसरत पार्टी के दिये हुऐ नाम के सहारे ही आन्दोलन करने जा रहा है और जल्दी ही ये नारा लगने वाला है कि...*
*कलाकार जाति पेशेवर जाति वाले लोगो को SC ST भाई कि तरह राजनैतिक आरक्षण दो वरना जाति व्यवस्था खत्म करो खत्म करो देश के वंचित 124 क्या हजारों जातियों को बहुजन हसरत पार्टी द्वारा महान नया नाम अदालत के जरिये कलाकार जाति पेशेवर जाति देना जरूर 5 हजार साल कि व्यवस्था को खुली चुनौती है*
*7/7 P.I.L और SLP (C) अदालत मे दाखिल करके महान नया नाम कलाकार जाति पेशेवर जाति बहुजन हसरत पार्टी द्वारा तीन तीन संस्थाओं के माध्यम से दिया गया है तथा इनको SC ST भाई कि तरह राजनैतिक आरक्षण लोकसभा राज्यसभा विधानसभा तथा विधान परिषद मे मिले इसके अदालत में लड़ाई भी लड़ी गयी है*
*ऐसी माँग दिस ऐ नाँट मैन्टीनेबुल करके भले 7/7 P.I.L और SLP (C) जज महोदय ने भले ही खारिज कर दी है....मगर जज साहब ने मौखिक कहकर रास्ता दे दिये है कि इन कलाकार जाति पेशेवर जाति के लोगों को SC ST कि तरह राजनैतिक आरक्षण कि माँग तो संस्था वालों कि 100% सही है*
*मगर संस्था वाले लोकसभा आदि सदन मे जाकर इन कलाकार जाति पेशेवर जाति के उद्धार हेतु '''सेवा और खिदमत''' के नाम पर SC ST कि तरह राजनैतिक आरक्षण हेतु कानून पास कराओ*
*मगर संस्था वालों के पास M.P और M.L.A कहाँ थे और नाहिं कोई राजनैतिक पार्टी ही थी.. तब संस्था के पदाधिकारी मजबूरी में इन कलाकार जाति पेशेवर जाति के उद्धार हेतु राजनैतिक पार्टी बनाने का फैसला लिया और मजबूरी में पार्टी बनानी पड़ी जिस पार्टी का नाम बहुजन हसरत पार्टी है*
*जो ज्ञानी देशभक्त छूआछूत मिटाने वाले तथा दलित मुस्लिम कि एकता कि महान मिशाल कायम करने वाले देशभक्त मौलाना हसरत मोहानी साहब के नाम पर यह पार्टी बनी है*
*जिन्होने बाबा साहेब जी को अपने साथ बैठाकर छूआछूत को दफनाते हुऐ रमजान के पाक महीने में रोजा खुलवाया था जब छूआछूत चरम सीमा पर थी ऐसे समय मे ये देशभक्त पाक मुस्लिम हस्ती ने ऐसा कारनामा कर दिखाया था और छूआछूत फैलाने वालों के मुंह पर करारा तमाचा भी मारा था जिसका कोई जवाब न था*
*यदि 7/7 P.I.L और SLP (C) मे इन कलाकार जाति पेशेवर जाति के तरक्की हेतु माननीय अदालत कोई डायरेक्शन केन्द्र सरकार को दे दी होती तो बहुजन हसरत पार्टी का उदय कदापि नही होता*
*अफसोस तीन तलाक पर कानून बनता है मगर मुस्लिम महिला-पुरूष के हक अधिकार हेतु 2005-07 में बनी सच्चर समीति-रंगनाथ मिश्रा आयोग आज तक लागू न करके झुमरी-तलइया मे A/C कि हवा खाने के लिऐ भेज दिया गया है.....हा हा हा हा*
*10% गरीब सवर्ण भाईयों को 72 घण्टे के अंदर आरक्षण मिला मगर SC ST भाई कि तरह इन्हे भी राजनैतिक आरक्षण से वंचित रखा गया है गजब का खेल चालू है*
*जानते हो इन कलाकार जाति पेशेवर जाति कि जनसंख्या देश मे 45% के ईर्द गिर्द है जो 96% OBC OBC OBC OBC OBC OBC कि श्रेणी मे आते है समझो दिमाँक लगाओ*
*........कि बहुजन हसरत पार्टी ने 5 हजार साल कि व्यवस्था को खुला चैलेन्ज देकर सोंचो आखिर महान नया नाम कलाकार जाति पेशेवर जाति जैसा नाम क्यों दिया है*
*''''बुद्ध'''' के समय के बलवान साहसी शूद्रो को जब 2.50% वाले पंडित पुजादी ने अपने फायदे के लिऐ 6743 जातियों मे बाँटकर खण्ड-खण्ड कर दिये थे*
*इतने के बावजूद जब इन तिलकधारी चन्दनधारी भगवाधारी त्रिशूलधारी का पेट नही भरा तो प्रत्येक जातियों में 7/7 उप जाति भी बना दिये थे अर्थात 6743×7=47201 जाति बना डाली...........हा हा हा हा हा*
*इसके बाद फिर अपने फायदे के लिऐ शूद्रो के साथ जबरजस्ती और मनमानी करके इन शूद्रों पर कला और पेशा भी थोप दिया..*
*तभी तो इन कलाकार जाति पेशेवर जाति के लोगो को '''सेवा और खिदमत''' के नाम पर SC ST भाई कि तरह लोकसभा राज्यसभा विधानसभा तथा विधान परिषद मे राजनैतिक आरक्षण दो वरना जाति व्यवस्था खत्म करो*
*इन कलाकार जाति पेशेवर जाति वालों कि जनसंख्या 45% के ईर्द-गिर्द है जो 96% OBC OBC OBC कि श्रेणी मे आते है जिनका पूरा आधा देश है भीमवादी समाज बनाना और भीमवादी दलित को P.M बनाना यह बहुजन हसरत पार्टी का मुख्य मकसद है*
*कल के ज्ञानी जो आज के कलाकार जाति पेशेवर जाति वाले लोग है इस कलाकार जाति पेशेवर जाति वाले मिशन और मुवमेन्ट मे पद और प्रतिष्ठा लोभ-लालच वाले किसो भी व्यक्ति को इस मुवमेन्ट मे बिल्कुल सामिल नहीं किया जा सकता है*
*ऐसे लोग इस कलाकार जाति पेशेवर जाति के मिशन-मुवमेन्ट से दूर रहे तथा जो जुड़ भी गये है वह फौरन इस मुवमेन्ट को छोड़कर अवसरवादी नेता बनकर अन्य पार्टियों मे जाकर खूब मौज मस्ती करे तथा अपना स्वार्थ भी सिद्ध कर सकते है मगर इस मुवमेन्ट मे उन्हे कोई जगह नही दि जा सकती है*
*....संस्थापक-राष्ट्रीय-अध्यक्ष*
*Babujan Hasrat Party*
*मुहम्मद मैराज शेख*
*9819316944*